इंदौर जिले की सात औद्योगिक इकाईयों को राज्य स्तरीय एमएसएमई पुरस्कार प्राप्त होगा। यह पुरस्कार भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय एमएसएमई समिट में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार प्राप्त करने वाले जिले की सभी सात औद्योगिक इकाईयां सूक्ष्म, लघू एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र की है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने वाली इकाईयों में मेसर्स आई.टी.एल. इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, मेसर्स मंत्रा कंपोजिट्स, मेसर्स नंदनी मेडीकल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मॉर्डन लेबोरेटरीज, मेसर्स सांई मशीन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अथर्वा पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जे.जे. इण्डस्ट्रीज शामिल है। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन 19 जून को भोपाल में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में इंदौर जिले के 65 उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।