इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 155 में फ्लेट प्राप्त करने के लिए 7 दिवसीय आवास मेला आयोजन

anukrati_gattani
Published on:

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 20.03.2023 से योजना क्रमांक 155 में विभिन्न श्रेणी के आवासीय प्रकोष्ठ जिनमें 2-आर.के. फ्लेट (मूल्य रू 9.74 से 9.86 लाख तक) 1-बी.एच.के. फ्लेट (मूल्य रू. 15.35 से 15.81 लाख तक) 2-बी.एच.के. फ्लेट (मूल्य रू 20.09 से 21.01 लाख तक) के व्ययन हेतु उपलब्ध है। प्राधिकरण द्वारा स्थल पर ही दिनांक 25.03.2023 तक आवास मेले का आयोजन किया गया, जिसका काफी अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ।

अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि योजना में फ्लेट लेने की अंतिम दिनांक 11.04.2023 है और बहुत बडी संख्या में व्यक्ति प्राधिकरण कार्यालय में आकर इस संबंध में अपनी पसंद अनुसार फ्लेट लेने की कार्यवाही कर रहे है। योजना में इतने अच्छे प्रतिसाद एवं जनसुविधा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 05.04.2023 से 11.04.2023 तक योजना क्रमांक 155 में पुनः आवास मेले के स्वरूप को कायम रखते हुए प्राधिकरण के संबंधित कर्मचारी/अधिकारियों योजना में ही उपस्थित रह कर फ्लेट चाहने वाले व्यक्तियों को स्थल पर आवेदन प्रपत्र भरने में मदद करेंगे, साथ ही वहॉ पर वित्तीय मदद प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि भी स्थल पर उपलब्ध रहेंगे।

इस आवास मेले में यह विशेषता होगी कि स्थल पर ही प्रपत्र भरने हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी, साथ ही व्ययन योग्य फ्लेट देखने के लिये सुविधा स्थल पर ही उपलब्ध होगी।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को दिनांक 12.04.2023 को खोला जावेगा एवं दिनांक 17.04.2023, सोमवार को प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकाली जाकर आवंटन सुनिश्चित किया जा सकेगा।