खंडवा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरोध में बड़ी कार्रवाई की है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 6 किलो गांजा बरामद किया गया है। गांजे की बाजार कीमत 30 लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बिहार का रहने वाला है। वह नेपाल से गांजा लेकर खंडवा रेलवे स्टेशन पर उतरा और इंदौर सप्लाई करने जा रहा था।
वह शहर के जिला अस्पताल के पास घूम रहा था तभी पुलिस ने सूचना पर उसे पकड़ लिया। सीएसपी अरविंद सिंह तोमर के मुताबिक मोघट रोड पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. शुरुआती जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। तस्कर की पहचान मुमताज आजम, पिता अब्दुल सलाम (30, निवासी फेनहारी, जिला मोतिहारी, बिहार राज्य) के रूप में की गई है।
एसआई रमेश मोरे ने बताया कि खबरा से सूचना मिली कि जिला अस्पताल खंडवा के पास नीली शर्ट और जींस पहने एक व्यक्ति खड़ा है। उसके पास एक काला बैग है जिसमें अवैध मादक पदार्थ मारिजुआना है। वह इंदौर को बेच देगा। जैसे ही इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो उन्होंने मौके पर छापा मारा। जिसे पुलिस कर्मियों की मदद से घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।