56 दुकान एसोसिएशन ने बेटरमेंट चार्ज के जमा किए 15 लाख से अधिक रुपयें

Share on:

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि क्षेत्र में किए गए विकास कार्य के एवज में कलेक्टर गाइडलाइन अनुसार 5% बेटरमेंट चार्ज के रूप में 56 दुकान एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र की दुकानों से रुपए 15 लाख की अधिक की राशि बेटरमेंट चार्ज के रूप में जमा कराई गई।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि 56 दुकान क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य करते समय क्षेत्रीय व्यापारियों एवं निगम के मध्य आपसी सहमति हुई थी कि 56 दुकान का सौंदर्य करण एवं विकास कार्य संपन्न होने के पश्चात कलेक्टर गाइडलाइन के आधार पर संपत्ति कर व अन्य कर के अतिरिक्त क्षेत्र की दुकानों द्वारा कलेक्टर गाइडलाइन का 5% बेटरमेंट चार्ज जमा किया जाएगा। निगम एवं व्यापारियों की आपसी सहमति अनुसार निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के माध्यम से 56 दुकान का क्षेत्र का केवल 56 दिनों में सौंदर्य करण एवं विकास कार्य गया था।

56 दुकान एसोसिएशन के श्री गुंजन शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा शहर हित में हमेशा आगे आकर सहयोग किया जाता है इसी क्रम में 56 दुकान क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किए जाने पर एसोसिएशन द्वारा बेटरमेंट चार्ज के रूप में 15 लाख से अधिक राशि जमा कराई गई इसी के साथ ही 56 दुकान एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता अभियान में हमेशा सहयोग करते हुए 56 दुकान क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री डिस्पोजल फ्री भी किया गया था! साथ में शहर की आबोहवा को सुधारने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स को मानक स्तर का बनाने के लिए 56 दुकान क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा कोयले एवं लकड़ी के स्थान पर सीएनजी एवं एलपीजी बायलर का उपयोग भी किया जा रहा है।