MP के डिंडोरी में डायरिया से 5 ग्रामीणों की मौत, गांव में मचा हड़कंप

Deepak Meena
Published on:

डिंडोरी: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी के ग्राम मनोरी में बीते एक सप्ताह में डायरिया के प्रकोप से 5 ग्रामीणों की मौत हो गई है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। रविवार को भाजपा विधायक एवं राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

ग्राम मनोरी में पिछले 7 दिनों में डायरिया से 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 बच्चे और 2 वयस्क शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंचे भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि गांव में सभी हैंडपंपों की जांच की गई है और उनका पानी ठीक है। उन्होंने आशंका जताई कि गांव जंगल से घिरा होने के कारण ग्रामीण नाले का पानी पी रहे होंगे, जिससे उन्हें डायरिया हुआ होगा।

क्या कहते हैं अधिकारी?

विधायक धुर्वे ने कहा कि यह घटना दुखद है और इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोबारा नहीं होने दिया जाएगा। मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

ग्रामीणों में डायरिया के डर से दहशत का माहौल है। कई ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की है।