इंदौर में 5 बच्चों की मौत! एक्शन में आया प्रशासन, युगपुरुष धाम में जांच शुरू

Shivani Rathore
Published on:

जिला कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गठित जांच दल आज सुबह युग पुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र पहुंचा और जांच प्रारंभ की। जांच अधिकारी अपर कलेक्टर गौरव बेनल संयुक्त संचालक महिला बाल विकास विभाग संध्या व्यास जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया चाचा नेहरू हॉस्पिटल की प्रभारी डॉ प्रीति मालपानी और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शिखा जोशी मौजूद हैं।

गौरतलब है कि इंदौर के एक अनाथालय योगपुरुष धाम आश्रम में पिछले दो दिनों में पांच बच्चों की मौत हो गई और 29 अन्य बीमार हो गए, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। जबकि खाद्य एवं औषधि विभाग की एक टीम ने बच्चों को दिए जाने वाले भोजन और पानी का नमूना लिया है।

बीमार बच्चों के बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने कहा, डिहाइड्रेशन और तीव्र कमजोरी के कारण दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य की हालत स्थिर है। फिलहाल उनका इलाज जारी हैं।

वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, बच्चों की मौत रक्त संक्रमण के कारण हुई है, क्योंकि उन्हें दस्त और निर्जलीकरण की शिकायत थी, योगपुरुष धाम आश्रम की शुरुआत 2006 में स्वामी परमानंद गिरि के मार्गदर्शन में हुई थी। आश्रम में कुल 204 बच्चे हैं।