MP के शहडोल में बंद पड़ी कोयला खदान में चोरी करने गए 4 युवकों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: January 27, 2023

Shahdol। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कोयला और कबाड़ चोरी करने गए चार युवकों की मौत हो गई है। दरअसल, चारों युवक शहडोल जिले में सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) एरिया अंतर्गत बंद पड़ी धनपुरी भूमिगत खदान के अंदर कोयला और कबाड़ चोरी करने के लिए भराए थे।

Also Read – फाइनल मैच में हारीं सानिया मिर्जा, 56 सेकंड में ला दिए करोड़ों आंखों में आंसू, देखें इमोशनल वीडियो

जानकारी के मुताबिक, कोयला खदान में जहरीली गैस से 4 लड़कों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, सभी शवों को कोयला खदान से बाहर निकाला गया है। वहीं, 1 युवक कि हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकि 4 लड़कों की खदान की जहरीली गैस के कारण अंदर ही दम घुटने से मौत हो गई।

मृतकों की पहचान राज महतो (20) पिता गणेश महतो निवासी वार्ड 16, राहुल कोल (23) पिता हीरालाल निवासी वार्ड 16, हजारी कोल (30) पिता कल्लू कोल निवासी दफई नंबर 4 और कपिल विस्कर्म (21) पिता सुखराम निवासी वार्ड 19 के थे। मृतक धनपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।