विसर्जन में 4 बच्चों की हुई थी मौत, मंत्री गोविन्द सिंह ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 21, 2021

भोपाल। भिंड जिले के राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत साेमवार को एक बड़ा एलान किया। दरअसल, कल यानी मंगलवार को मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत मेंहगांव एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे। वे दोपहर 12 बजे से ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे मेहगांव आएंगे तथा सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजस्व मंत्री राजपूत दोपहर 2.30 बजे मेहगांव में ही तालाब में डूबने से मृत हुए बच्चों के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करने पहुंचेगें। परिवहन मंत्री राजपूत अपरान्ह 3 बजे मेहगांव से कार से सड़क मार्ग द्वारा अपरान्ह 4 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।

ALSO READ: पाकिस्तान में हिंदू परिवार के लिए मस्जिद से पानी लेना पड़ा भारी, बने बंधक

आपको बता दें कि, मेंहगांव में तालाब में डूबने से मृत बच्चों के परिजनों से मिलने सोमवार को अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे मेंहगांव पहुंचे। उन्होंने तालाब में डूबने से मृत चारों बालकों के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही शोकाकुल परिवार के सदस्यों से बातचीत की। पूर्व विधायक कटारे में बच्चों की मौत पर सीधे तौर पर जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।

साथ ही पूर्व विधायक कटारे ने कहा कि जिला प्रशासन की गैर जिम्मेदारी की वजह से यह हादसा हुआ। गणेश विसर्जन के दौरान तालाब पर कोई भी प्रशासनिक अफसर व कर्मचारी को तैनात नहीं किया गया। इस वजह से यह घटना हुई। इस घटना के पीछे जिला प्रशासन व मेंहगांव प्रशासन है। उन्हाेंने शोकाकुल परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का एलान किया है।