देश की 41 यूनिट के 3600 खिलाड़ी 70 स्वर्ण पदक पर साधेंगे निशाना

Shivani Rathore
Updated on:

भोपाल : भोपालवासी 25 नवंबर से 15 दिनों तक देश के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग सितारों को अपने हुनर का प्रर्दशन करते हुए देख सकते है। 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग (रायफल) चैम्पियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, बिसनखेड़ी (गोरागांव), भोपाल में खेल और युवा कल्याण विभाग तथा भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस 25 नवंबर को सुबह 10:30 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। विधायक तथा म.प्र. राज्य रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश मेंदोला विशिष्ट अतिथि होंगे। नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष श्री रनिन्दर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

प्रतियोगिता के मुकाबले प्रतिदिन प्रातः 8:15 से शाम 5 बजे तक खेले जायेगें। चैम्पियनशिप के बेहतर संचालन के लिए खेल विभाग द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। चैम्पियनशिप में 10 मीटर और 50 मीटर में मुकाबले खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में रायफल के पुरूष खिलाड़ियों की संख्या 2202 तथा महिला खिलाड़ियों की संख्या 1301 है। चैम्पियनशिप में 18 साल से कम पुरूष खिलाड़ियों की संख्या 706 तथा महिला खिलाड़ियों की संख्या 504 है।

भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल श्री कुवंर सुल्तान सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल श्री पवन सिंह तथा सेक्रेटरी श्री राजीव भाटिया तथा संचालक खेल और युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता ने चैम्पियनशिप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के लिए मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में सभी सुविधाएँ हैं। यहाँ का वातावरण किसी भी विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज जैसा है।

ये भी पढ़े – World Tour Finals 2021: सिंधु, श्रीकांत, लक्ष्य, अश्विनी और सिकी, सात्विक और चिराग को भी मौका

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में भाग ले रहे कुल 3524 खिलाड़ियों में 40 प्रतिशत खिलाड़ियों की उम्र 18 साल से कम है। चैंपियनशिप में ओलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। इनमें 6 अर्जुन अवार्डी भी शामिल है। इन खिलाड़ियों के साथ कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनने की भी उम्मीद की जा सकती है। इसमें देश की कुल 41 यूनिट के खिलाड़ी शामिल है।

एन.आर.ए.आई. के सेक्रेटरी श्री राजीव भाटिया ने बताया कि अगले ओलंपिक के लिए लगभग दो साल का समय है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता और क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करना होती है। इस लिहाज से यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट से शीर्ष 8 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्री टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि मप्र की खेल मंत्री का खेलों के प्रति रूझान और खेलों के विकास के लिए बहुत बड़ा कदम है। उनके प्रयासों से यह चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।

मध्यप्रदेश का 256 सदस्यीय दल
चैंपियनशिप में मेजबान मध्यप्रदेश का 256 सदस्यीय दल भागीदारी कर रहा है। सबसे बड़ा दल महाराष्ट्र के 518 सदस्य है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश से 440, राजस्थान 368, हरियाणा 344 और पंजाब से 221 खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे। चैंपियनशिप में 70 स्वर्ण पदक दाँव पर होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ
राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर किया जा रहा है। उन्होंने चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर लगातार मॉनीटरिंग की। म.प्र. शूटिंग अकादमी पूर्णतः वातानुकूलित है तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए तैयार की गई है। इसमें 50 मीटर की 60 लेन, 10 मी की 70 लेन और 25 मी की 50 लेन है। वही ट्रेप शूटिंग की 3 लेन तैयार की गई है। अकादमी में डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी, कांफ्रेंस रूम, जिम हॉल व अत्याधुनिक डॉयनिंग हॉल एवं किचन का निर्माण किया गया है। नई बिल्डिंग पूर्णतः ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है, जिसमें वाटर रिचार्ज, लेण्ड स्केपिंग और पौध-रोपण पर्याप्त मात्रा में किया गया है।

37 एकड़ में फैली अकादमी
शूटिंग खेल को प्रोत्साहन देने हेतु वर्ष-2015 में शूटिंग रेंज के विस्तार का निर्णय लिया गया। म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी गोरा गांव भोपाल में 37.16 एकड़ भूमि पर स्थापित की गई है। इस अकादमी में 50 मीटर शूटिंग रेंज और ट्रेप एंड स्कीट की तीन रेंज निर्मित की गई है। 50 मीटर रेंज में 50 लेन बनाई गई है। यह विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज है और इसे हाई परफार्मेंस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है।

प्रतियोगिता के स्टार खिलाड़ी
64वीं राष्ट्रीय शूटिंग(रायफल) चैम्पियनशिप में दीपक कुमार (10 मी रायफल), अंजलि मंदर भागवत (50 मी.रायफल 3 पोजीशन, 10 मी.एयर रायफल, 50 मी. प्रोन), दीपाली देशपांडे (50 मी.रायफल प्रोन), दिव्यांश सिंह परमार (10 मी. एयर रायफल), अपूर्वी चंदेला (10 मी.एयर रायफल), ई. वेलावेरियन (10 मी. एयर रायफल), संजीव राजपूत (50 मी. रायफल 3 पोजीशन, 10 मी. एयर रायफल, 50 मी. प्रोन), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (50 मी. रायफल, 3 पोजीशन), अंजुम मौदगिल (50 मी.3 पोजीशन और 10 मी.एयर रायफल), तेजस्विनी सावंत (50 मी. रायफल 3 पोजीशन, 10 मी. एयर रायफल, 50 मी. प्रोन), श्रेया अग्रवाल (10 मी. एयर रायफल), मेहुली घोष (10 मी. एयर रायफल), यश वर्धन (10 मी. एयर रायफल) और शाशु तुषार माने (10 मी. एयर रायफल) आदि स्टार खिलाड़ी भोपाल में शामिल होंगें।