इंदौर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत इंदौर जिले के 32 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से इंदौर से गंगासागर की तीर्थ यात्रा करायी जायेगी। तीर्थ यात्रा हेतु हवाई जहाज इंदौर से 16 जून 2023 को रात्रि 8:20 बजे रवाना होगा। यात्रियों की रवानगी के अवसर पर उनका सत्कार एवं इन्हें शुभकामनाएं देने के लिये शाम साढ़े 5 बजे देवी अहिल्या अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह पहला अवसर होगा, जब इंदौर के बुजुर्ग तीर्थ यात्री हवाई जहाज से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा करेंगे। यात्रा का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। यात्रियों में सांवेर सहित जिले के देपालपुर, महू क्षेत्र के बुजुर्ग यात्री भी शामिल है।
इंदौर के 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराई जाएगी निशुल्क तीर्थ यात्रा, 16 जून को होंगे रवाना
bhawna_ghamasan
Published on: