इंदौर (Indore News) : जिले में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्वों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा क्षेत्र में गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रख उनके विरुद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बाउंड ओवर की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं/ग्रामीण श्री पूनीत गेहलोत द्वारा अनुभव क्षेत्र में गुंडे बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। जिस पर एस.डी.ओ.पी सावेर श्री पंकज दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सावेर द्वारा थाना क्षेत्र मे निवासरत् गुण्डो के विरुद्ध धारा 110 जा.फौ की कार्यवाही कर, बदमाशोें को बाउण्ड ओवर कराया गया था कि आप किसी भी प्रकार का कोई अपराध या अनैतिक गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे।
पुलिस थाना सांवेर क्षेत्र मे निम्नलिखित बदमशों (1) अर्जुन पिता हीरालाल ढोली निवासी – चन्द्रभागा सावेर, ( 2) फारुख पिता बाबूखान निवासी – मिर्जा बाखल सावेर तह.सावेर जिला इदौर, ( 3) गोपाल पिता राजाराम माली निवासी – सोलसिन्दा धरमपुरी द्वारा उक्त बाऊंड ओवर का उल्लघन कर पुनः अपराध कारित किये गये जिस पर से आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 122 जा.फौ की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत प्रकरण एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। जिस पर आज दिनांक 28.09.2021 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सावेर द्वारा बंध पत्र के उल्लघन करने के कारण आरोपीगणो का जेल वारण्ट जारी करने पर, पुलिस थाना सावेर द्वारा आरोपीगणो को जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सांवेर निरीक्षक मोहन मालवीय, उप निरीक्षक मनोज कटारिया , आर. 3661 सुमित रजक , आरक्षक 3637 राहुल भदौरिया , आर. 1258 राहुल सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।