इंदौर जिले में अब तक हुई 28 इंच औसत बारिश, सांवेर-महू सहित अन्य क्षेत्र में इतनी हुई वर्षा दर्ज

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 17, 2022
weather update

इंदौर: जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष आज दिनांक तक हुई वर्षा की तुलना में 315.3 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 12 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 709.8 मिलीमीटर (28 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 394.5 मिलीमीटर (साढ़े 15 इंच) से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 837.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 606 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 709.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 800 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 595.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Must Read- रोहिंग्या को लेकर गृह मंत्रालय ने दी ये सफाई, मंत्री हरदीप के बयान पर हुआ था बवाल
गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 330 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 347.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 429.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 384.4 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 481 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।