Indore: स्वर्ण वेदी में श्री पंच बालयति सहित 24 तीर्थंकर प्रतिमाएँ स्थापित

Akanksha
Published on:

इन्दौर। वे पुण्यानुबंधी पुण्यशाली मनुष्य होते हैं, जिनके द्रव्यदान एवं अपने हाथों तीर्थंकर प्रभु की प्रतिमा स्थापित होती है। ये परम भाग्यशाली हैं, जिन्हें यह मनुष्य जन्म सार्थक कर पुण्य अवसर प्राप्त हुआ। मुनिश्री मार्दवसागरजी ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिरजी में नवनिर्मित स्वर्ण वेदी में श्री पंचबालयति प्रभु सहित 24 प्रतिमाएँ स्थापित करने के अवसर पर व्यक्त किये। महामंत्री देवेन्द्र सेठी एवं प्रवक्ता एम.के.जैन ज्योतिषाचार्य ने बताया कि स्वर्ण वेदी निर्माण कर्ता श्री राजेन्द्र स्वर्णप्रभा जैन, सुनील बिलाला, माणकबाई जैन, हर्ष जैन, सुशील जैन, आशीष जैन, सचिन जैन, अजय जैन, शांतिलाल काला ने नवीन वेदी पर तीर्थंकर प्रभु की प्रतिमाएँ स्थापित कीं। मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश चढ़ाने का सौभाग्य सुनील बिलाला, माणकबाई, अनिल सोनी, शांतिलाल बिलाला को प्राप्त हुआ।

ALSO READ: “जवाहरमार्ग शनिमंदिर” में शनैश्वरी अमावस्या पर होंगे साक्षात् “अलौकिक मुखौटा दर्शन”

प्रारंभ में बाल ब्रह्मचारी श्री नरेश भैयाजी के निर्देशन में श्री याग मण्डल विधान पर पूर्ण आहूतियाँ अर्पित की गईं एवं जाप अनुष्ठान, हवन में आहूतियाँ अर्पित की गईं। अष्ट प्रातिहार्य, घण्टा, चँवर, छत्र, वंदनवार, प्रतिष्ठित कर स्थापित किये गये। इस अवसर पर अशोक पाटनी, जयसेन जैन, देवेन्द्र डोसी, जैनेश झांझरी, संजय शाह, नवीन सोनी, आनंद कासलीवाल आदि समाज श्रेष्ठी उपस्थित थे। अंत में समाजजनों ने वात्सल्य भोज ग्रहण किया।