Indore News : खुलेआम जुआ खेलने वाले 15 आरोपी महू में गिरफ्तार

Share on:

इंदौर (Indore News) : पुलिस थाना महू पर आज दिनाँक 02.10.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि श्रीराम कालोनी गुजरखेडा महू मे कुछ लोग इकट्ठा होकर ताश पत्तों के द्वारा रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनित गेहलोत के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा के द्वारा इंचार्ज प्रभारी महू उ नि देवेश पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उक्त निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुच कर देखने पर 15 लोग मिले जो रुपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ करने पर अपना नाम-

01.आकाश उर्फ पप्पी पिता ड्रेक तिवारी उम्र 32 साल निवासी 93 मेहता की चाल महू
02. सनी बौरासी पिता मन्नूलाल बौरासी उम्र 31 साल निवासी पासीपुरा महू
03. रवि पिवाल पिता सुरेश पिवाल उम्र 29 साल निवासी सीतानगर महू
04.राजा पिता सुरेश पिवाल उम्र 35 साल निवासी सीतानगर महू
05. रितिक बौरासी पिता प्रेम बौरासी उम्र 23 साल निवासी पासीपुरा के सामनें बगीचा महू
06 आकाश पिता सुनील चौहान उम्र 21 साल नि. श्रीराम नगर कालोनी गुजरखेडा महू
07. नरेश पिता मुंशीलाला बौरासी उम्र 34 साल नि. पासीपुरा महू
08. दीपक पिता सत्यनारायण कौशल उम्र 27 साल नि. गुजरखेडा महू
09. निखिल पिता अजय यादव उम्र 26 साल नि. सुतारखेडी महू
10. विशाल पिता मुन्ना वर्मा उम्र 32 साल नि. गुजरखेडा महू
11. सचिन पिता राणा यादव उम्र 26 साल निवासी 2703 यादव मोहल्ला महू
12. राजेश पिता प्रहलाद राजौरिया उम्र 25 साल निवासी कटकटखेडी थाना किशनगंज
13.राहूल पिता धन्नालाल चौधरी उम्र 25 साल निवासी कटकटखेडी थाना किशनगंज
14. संजय पिता नार्मल कोहली उम्र 20 साल निवासी पीपल्या थाना डोगरगाँव
15. प्रेम चौहान पति सुनिल चौहान उम्र 37 साल निवासी श्रीराम कालोनी गुजरखेडा महू

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डिया तथा 6500/- रुपये नगदी जप्त कर सभी आरोपीगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है । उक्त कार्यवाही मे प्रभारी इन्चार्ज उ नि देवेश पाल , सउनि रामचन्द्र बारोड ,प्र.आर. 590 राकेश चौहान , प्रआर 3043 संतोष कछवारे ,आरक्षक 1482 नीरज यादव तथा आरक्षक 88 हितेष परिहार का सराहनीय योगदान रहा है ।