इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इन्दौर जिले में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा। इसके तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रशासनिक संकुल कक्ष क्रमांक 210 कलेक्टर कार्यालय इन्दौर में दोपहर 12:30 से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित होगा।
यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में इन्दौर जिले में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 के उपलक्ष्य में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जायेगा। मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई जाएगी।
Also Read : इंदौर में रोहित शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड, शुभमन ने भी किया कमाल
कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्तर पर निबंध प्रतियोगिता विषय “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” में चयनित प्रतिभागियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ., सुपरवाईजर्स एवं स्वीप गतिविधियों के तहत श्रेष्ठ कार्य करने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के कैम्पस एम्बेसेडर को पुरूस्कृत किया जाएगा। साथ ही 18 वर्ष के नवीन युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये जायेगें।