उत्तराखंड के रुड़की में मानसून की बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। बाहदराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर गांव में एक मकान बारिश के कारण ढह गया। इस हादसे में करीब 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलबे से दो बच्चों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बचाव दल लगातार मलबे को हटाने का काम कर रहा है ताकि अन्य फंसे हुए लोगों को बचाया जा सके।हादसे के समय मकान में कई लोग मौजूद थे। अचानक मकान ढह जाने से इलाके में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश के कारण मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिसके कारण मकान ढह गया।
प्रशासन अलर्ट
जिला प्रशासन ने हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए बचाव दल को मौके पर भेजा है। प्रशासन ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा है। साथ ही, प्रशासन ने बारिश के मौसम में मकानों की मजबूती का भी जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।