बागेश्वर धाम में 10 वर्षीय बच्ची की मौत! काम नहीं आई बाबा की भभूती, जानें पूरा मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 20, 2023

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम (bageshwar dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने चमत्कारों को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि समाजसेवी श्याम मानव द्वारा जब से उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद से ही बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ती जा रही है उनके दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

लेकिन अब खबर आ रही है कि बागेश्वर धाम पहुंची एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि यह बच्ची 17 फरवरी को बाबा के दरबार में पहुंची थी। इस बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बच्ची को मिर्गी के दौरे आते थे। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री के चमत्कारों के बारे में सुना तो अपनी बच्ची को यहां लेकर आए थे। बताया जा रहा है कि यहां अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी।

Also Read – IMD Alert: गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जिसके बाद बच्ची को बाबा के पास ले जाया गया जहां उन्होंने भभूति दी और आशीर्वाद दिया लेकिन इसके बाद अचानक इस बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि इस बच्ची का नाम विष्णु कुमारी पिता बुधराम था। जो अपनी मां धम्मू देवी और मामी गुड्डी के साथ में 17 फरवरी को बागेश्वर धाम बाड़मेर से आई थी। बताया जा रहा है कि घरवालों को लग रहा था कि बच्ची ठीक है।

लेकिन उसके शरीर में अचानक हलचल होने लगी जिसके बाद परिजन फौरन बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बच्ची की मामी ने बताया कि वह पिछले 1.5 सालों से बागेश्वर धाम आ रहे हैं। लेकिन इस बार उनके बच्चे को ज्यादा परेशानी थी तो उसे लेकर आए बाबा ने आशीर्वाद दिया। भभूति दी लेकिन इसके बाद ही बच्चे नहीं बच पाई।

इतना ही नहीं बच्ची को अपने घर बाड़मेर राजस्थान ले जाने में भी परिजनों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकारी एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से उन्हें प्राइवेट एंबुलेंस से ले जाना पड़ा जिसमें उनके तकरीबन 12,000 खर्च हो गए। जानकारी अभी सामने आई है कि बच्ची को ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं मिली इस वजह से मामी ने खुद बच्ची को गोद में एंबुलेंस पहुंचाया। बच्चे की मौत के बाद पूरा परिवार गमगीन है। गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने चमत्कारों को लेकर खूब चर्चा में है।

Also Read : धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने शादी समारोह में लोगों को धमकाया, कट्टा लेकर दिखाई दबंगई!