10 January Rashifal: इन राशि वालों के लिए आज है खास दिन, ये है वजह

Mohit
Published on:
rashi

मेष : कार्यस्थल पर बॉस की अवहेलना परेशानी का सबब हो सकती हैं । पढाई के मामले में आ रही समस्या को हल कर देने वाले किसी इंसान की तलाश पूरी होने की संभावना है ।रोमांटिक रिश्ते में आप मजबूती से बंध गए हैं इस रिश्ते से निकल पाना आपके लिए असंभव प्रतीत हो रहा ।

वृषभ : आप में से कुछ लोग किसी समारोह का आयोजन करने वाले हैं ।प्रेम संबंध कायम होने की प्रबल संभावना है । सङक मार्ग से आस पास के पर्यटन स्थल पर जाना रोमांचक साबित होने वाला है। पेशेवर तौर पर खुद को स्थापित करने में कामयाब हो सकते हैं।

मिथुन : प्रेमी के साथ कुछ निजी समस्या का जिक्र करके आप अपने मन को हल्का कर सकते हैं ।कोई बङा काम कर आप अपना पेशेवर रुतवा बढाने वाले हैं । लोन की इच्छा रखने वाले लोगों को बिना किसी विशेष कठिनाई के सफल रहने की उम्मीद है ।

कर्क : लम्बे समय से जिस बिमारी से जुझते आ रहे थे ,अब राहत मिल जाने की संभावना है ।नवविवाहितो के बीच धीरे धीरे रिश्ता मजबूत होता नजर आ रहा है ।किसी व्यक्ति की सलाह आपके बहुत काम आएगी। आपको जी खोलकर रोमांच का अनुभव करने वाला मौका मिलने जा रहा है ।

सिंह : किसी पार्टी या समारोह का आयोजन के जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है । मुश्किल अवसर पर आप अपने जीवनसाथी के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट साबित होने वाले हैं ।अपनी योजना को आकार देने का समय आ गया है , काम की शुरुआत कर सकते हैं ।

कन्या : मन परेशान रहने के कारण एक छोटी सी बात पर गुस्सा हो सकते हैं ।कोई मंहगा सामान जल्दबाजी में खरीदने से बचें ।आप में से कुछ लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए अच्छे मेजबान की भूमिका निभा कर प्रशंसा के हकदार हो सकते हैं ।

तुला : कई उद्योगकर्मी उद्योग को उंचाई पर ले जाने के लिए लीज या साझेदारी का सहारा ले सकते हैं । लोन चुकता करने को लेकर विशेष चिंता करने की कोई बात नहीं है ,आप आसानी से इसे पूरा करने में सक्षम रहेंगे। खुद को ज्यादा महत्व देने वाली आपके जीवनसाथी की फितरत अब बदलने वाला है । घरेलू स्तर पर साकारात्मकता कायम रहेगी ।

वृश्चिक : इनसेंटिव या बोनस मिलने की उम्मीद है । आर्थिक स्तर पर आ रही समस्या दूर होती नजर आ रही है । लम्बे समय से डॉक्टरी चक्कर में पङे लोगों के लिए राहत की खबर हो सकती है । आपके लिए प्यार में पङना उतना आसान नहीं रहने वाला है ।

धनु : प्रेमी आपके प्रति अपनी भावना जताने के लिए बहुत रोमांटिक प्लान कर रहे, आपके उपर प्यार की वर्षा संभव है ।यदि आप कोई नया वाहन खरीदने जा रहे हैं तो जल्द ही अपने लिए मॉडल सेलेक्ट कर लें बाद में पछताना पङ सकता है  । संपत्ति के मामले में धोखा खाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

मकर : शादीयोग्य लोगों की तलाश पूरी होने वाली है । शादी के बंधन में बंध सकते हैं ।पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात की उम्मीद है ,जो काफी रोमांचक और यादगार साबित होगा । लोगों से बातचीत का सिलसिला शुरु कर आप आसपास की गतिविधियों की जानकारी रख सकते हैं ।किसी पार्टी में बुलाए जाने की संभावना है ।

कुंभ : किसी को आपसे बहुत ज्यादा उम्मीद है उसका विश्वास बनाए रखने का प्रयास कर सकते हैं । अपने रोमांटिक जीवन को जीवंत बनाए रखने के लिए एक दूसरे को समय देना शुरु कर सकते हैं । पेशेवर स्तर पर आपके द्वारा ले गए फैसले की जांच संभव है ।आप में से कुछ लोगों के उपर टीम को लीड करने का भार आ सकता है । स्वास्थ संतोषजनक बना रहेगा ।

मीन : आपके विचारों को बढावा देने का प्रयास कर रहा है आप उसके साथ गलत नहीं कर सकते । यदि आप उपरी कमाई कर रहें हैं तो दूसरों को भी साझेदार बनाने का प्रयत्न रहेगा । भविष्य को ध्यान में रखकर कहीं निवेश किए जाने की संभावना है ।
पंडित राज रामचंद शास्त्री

नोट : हमारे द्वारा भेजी गई राशिफल में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडितजी या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।