सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होतें है। कई तो दिल को छू जाने वाले वीडियो होतें है। ऐसे ही एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, कई लोग ह्यूमन चेन बना कर एक कुत्ते का रेसक्यू करतें है।
दरअसल नहर में एक कुत्ता अचानक से गिर जाता है, वह निकलने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम रह जाता है। तभी सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीर उसे फंसा हुआ देखतें तो सभी ने मिलकर बचाने की कोशिश करने लगतें है। लेकिन सभी मिलकर अपनी जान की बाजी लगाते हैं और ह्यूमन चेन बनाकर कुत्ते को रेस्क्यू कर लेते हैं।
![Video: ह्यूमन चेन बना कर राहगीरों ने डॉगी को बचाया, दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-24-at-16.55.41_c138925c.jpg)
View this post on Instagram
वीडियो को इंस्टाग्राम पर@pubity नाम के यूजर ने शेयर किया है। जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अब तक 6 लाख 34 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट बी किया है। एक यूजर ने लिखा है- साथ मिलकर काम करने से इंसान कुछ भी कर सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा है- दुनिया में फिलहाल ऐसे लोगों की जरूरत है।