Video: मंहगे जूते देख फिसली Swiggy डिलेवरी बॉय की नीयत, चुपके से चुराकर भागा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Ravi Goswami
Published:

स्विगी कंपनी के एक डिलेवरी मैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो गुड़गांव का बताया जा रहा है। दरअसलन रोहित अरोड़ा नाम के एक व्यक्ति ने 11 अप्रैल को वीडियो शेयर किया था। उनका दावा है कि डिलीवरी वाले ने उनके दोस्त के नाइकी के जूते चुरा लिए और डिलीवरी पार्टनर की संपर्क जानकारी नहीं दे रहा है।

शिकायतकर्ता ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि डिलीवरी वाला सामान का बैग लिए हुए सीढ़ियां चढ़ता दिख रहा है। फ्लैट पर पहुंचकर वो डोरबेल बजाता है और ग्राहक के सामान लेने का इंतज़ार करता है, उसी दौरान वो बाहर रखे नाइके जूतों को देखता है। सामान देने के बाद वो डिलीवरी कंपलीट का स्टेटस अपडेट करता है और फिर इधर-उधर देखता है । जैसे ही उसे मौका मिलता है, वो चुपके से जूतों की तरफ जाता है

वहीं डिलीवरी मैन की यह करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। कई यूजर्स ने इस वीडियो को देख अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने तो सीसीटीवी कैमरे की साफ तस्वीर की भी तारीफ की। इसी बीच, स्विगी के जवाब पर एक यूजर ने कहा, कम से कम अपनी गलती मानो और जूतों की कीमत वापस करो। हालांकि वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए स्विगी ने लिखा, हम अपने डिलीवरी पार्टनर से बेहतर व्यवहार की उम्मीद करते हैं।