OMG! फोन पर बात करने में बिजी महिला ने नन्हे मासूम को सब्जी समझकर फ्रिज में रखा, उसके बाद जो हुआ….देखें Video

मोबाइल फोन आज के दौर में जीवन का अंग बन चुका है. बिना फोन के एक दिन भी बिताना बेहद मुश्किल है. वहीं फोन की लत में खोने से कई दुर्घटनाएं हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है, एक महिला फोन पर बात कर रही हैं और वो फोन पर इतना बिजी हैं कि अपने बच्चे को ही सब्जी समझकर फ्रिज में रख देती हैं. वीडियो देख आपके होश उड़ जाएंगे. फिर बच्चे का पिता आता है और घर में बच्चे को न पाकर बैचेन हो जाता है.

हालांकि जैसे ही फ्रिज से बच्चे की रोने की आवाज आती है ,जिसके बाद समझ आता है कि बच्चा फ्रिज में बंद है.यह देख फौरन पिता बच्चे को फ्रिज से बाहर निकालता है. वहीं इस वीडियो से ये सबक मिलता है कि फोन पर लोग इतना बिजी है कि क्या कर रहे हैं ये तक नहीं समझ पाते. इसलिए आपको भी सावधानी बरतनी चाहिए ताकि जानें अंजाने में ऐसी कोई भी गलती न करें.