Valentine Day : पार्टनर से करना चाहते है प्यार का इजहार, ये खूबसूरत लव मैसेज भेज करें खुश

Ayushi
Updated on:

Valentine Day : आज दुनियाभर में प्यार का त्यौहार वैलेंटाइन डे (Valentine Day Spcial) मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपने पार्टनर (Couple) या होने वाले लव वन से प्यार का इजहार करते है। आज का दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का कपल्स बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते है। आज कपल्स एक दूसरे को प्यारे प्यारे गिफ्ट्स और खूबसूरत सन्देश दे कर अपने प्यार का इजहार करना पसंद करते है।

साथ ही एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं, साथ में लंच या डिनर करते हैं आदि बहुत कुछ इस दिन का हिस्सा होता है। अगर आप भी आज किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते है और अब तक नहीं कह पाए है तो देर ना करे। आज हम इन खूबसूरत संदेशों को अपने पार्टनर को भेजे ये आपके रिलेशन को और ज्यादा खूबसूरत बना सकते है।

Must Read : 14 February 2022 Numerology: ये है आपका लकी नंबर और शुभ रंग, जानिए कैसा रहेगा दिन

भेजे ये मैसेज –

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था
Happy Valentines day 2022

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूं!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
Happy Valentine’s day 2022

कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
Happy Valentine’s day 2022

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती ह…
Happy Valentine’s day 2022

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले.
Happy Valentine Day Dears

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022!

अजीब सी खुशी है आप में
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे
हम दिन में भी सोए रहते हैं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022!

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022!