गोदरेज समूह का इंदौर में बड़ा निवेश, खरीदी 200 करोड़ की जमीन, टाउनशिप बनाने की योजना

Abhishek Singh
Published:
गोदरेज समूह का इंदौर में बड़ा निवेश, खरीदी 200 करोड़ की जमीन, टाउनशिप बनाने की योजना

इंदौर के रियल एस्टेट बाजार में अब बड़ी कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है। इसी कड़ी में गोदरेज ग्रुप ने 200 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी है। इस जमीन पर टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।

गुरुवार को इस जमीन की रजिस्ट्री पंजीयन कार्यालय में संपन्न हुई। इस सौदे के लिए विभाग के नए सॉफ्टवेयर के तहत अब तक की सबसे बड़ी स्टांप ड्यूटी अदा की गई। पिछले साल भी गोदरेज समूह ने इंदौर के पास शाहणा गांव में 47 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसका सौदा 200 करोड़ रुपये से अधिक का था। इन दोनों सौदों से पंजीयन विभाग को अब तक 12 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।

पिछले साल गोदरेज समूह ने इंदौर में अपना नया प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत कंपनी ने सीधे किसान से जमीन का सौदा किया था। इसके साथ ही कंपनी ने रेरा से आवश्यक अनुमतियां भी प्राप्त कर ली हैं।