पूर्व कांग्रेस मंत्री रोशन बेग पर CBI का शिकंजा, किया गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 22, 2020

नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व कांग्रेस मंत्री और पूर्व विधायक रोशन बेग की करोड़ों रुपए के आई- मॉनेटरी एडवाइजरी (IMA) घोटाला मामले में मुसीबतें और बढ़ गई है। दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को IMA घोटाले मामले में उनसे पूछताछ की। वही गिरफ़्तारी के बाद CBI ने रोशन बेग को सीबीआई की एक विशेष अदालत में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


कर्नाटक स्थित आईएमए और इसके समूह संस्थाओं ने संचालित बहु-करोड़ पोंजी योजना (IMA) को कथित तौर पर लाखों लोगों को निवेश के इस्लामी तरीकों का उपयोग करके उच्च रिटर्न का वादा कर ठगी किया था। वही, सीबीआई ने बताया कि, आईएमए और इसकी सहायक कंपनियों ने करीब एक लाख निवेशकों से निवेश के इस्लामी तरीके से वादा कर उनसे ठगी की। इस कंपनी में निवेश करने वाली अधिकांश निवेशक मुस्लिम हैं। मामले का खुलासा होने के बाद शिवाजी नगर के पूर्व विधायक रोशन बेग के रूप में बड़ी गिरफ्तारी की गई है।