देव हमारे दुख दूर करते हैं और गुरु दोष दूर करते हैं- आचार्य कुलबोधि सूरीश्वरजी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 31, 2024

शनिवार को गुमाश्ता नगर उपाश्रय में होगा तीन दिवसीय प्रवचन माला का समापन, रविवार को युवाओं के लिए लगेगा विशेष शिविर, आचार्यश्री समस्या अनेक-समाधान एक विषय पर करेंगे युवाओं को संबोधित।

इन्दौर। पैसा बगैर पॉकेट, कांटे बगैर घड़ी और सिम बगैर मोबाइल बेकार होता है ठीक उसी तरह गुरु के बगैर मनुष्य जीवन बेकार होता है। देव हमारे दुखों को दूर करते हैं और गुरु हमारे दोष दूर करते हैं। गुरु का काम हमारा शारीरिक परिवर्तन करना नहीं बल्कि हमारा रासायनिक परिवर्तन करना होता है। तुम्हारे सुख की चिंता करने वाले तो दुनिया में अनेक होते हैं लेकिन, आपके अंदर के हित की चिंता करने वाले केवल गुरु होते हैं।

उक्त विचार शुक्रवार को गुमाश्ता नगर स्थित श्वेताम्बर जैन जिनालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रवचन श्रृंखला के दुसरे दिन आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीरश्वरजी मसा ने सभी श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। आचार्यश्री ने आगे सभी जैन धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य अगर जीवन में प्रणाम, प्रार्थना और परोपकार रूपी तीन सूत्र अपना ले तो जो वह चाहता है उसकी मनोकामना परमात्मा अवश्य पूरी करते हैं बस हमें धैर्य रखने की जरूरत हैं।

श्री नीलवर्णा पाश्र्वनाथ मूर्तिपूजक ट्रस्ट अध्यक्ष विजय मेहता एवं कल्पक गांधी ने बताया कि गुमाश्ता नगर में आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी मसा 1 जून तक प्रतिदिन सुबह 9.15 से 10.15 तक प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। शुक्रवार को प्रवचन के दौरान गुमाश्ता नगर श्रीसंघ से सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, अभय कटारिया सहित जिनालय ट्रस्ट के पदाधिकारी व श्रावक-श्राविका मौजूद थे।

युवाओं के लिए विशेष शिविर

श्री नीलवर्णा पाश्र्वनाथ मूर्तिपूजक ट्रस्ट एवं चातुर्मास संयोजक कल्पक गांधी ने बताया कि आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी मसा रविवार 2 जून को सुबह 9.15 से 10.45 तक युवाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित कर रहे हैं। फूटीकोठी अक्षत गार्डन पर आयोजित होने वाले इस शिविर में आचार्यश्री समस्या अनेक-समाधान एक विषय पर सभी को संबोधित करेंगे। रविवार को आयोजित होने वाले विशेष शिविर में श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, गुमाश्ता नगर एवं श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ द्वारकापुरी का भी सहयोग रहेगा।