ईरान सरकार ने क्यों 400 लोगों को सुनाई 10 साल की सजा? जानिए वजह

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 14, 2022

ईरान में हिजाब प्रदर्शन के बाद से मुश्किलें बढ़ती जा रही है ईरान की अदालतें हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुए लोगों को अब सजा सुना रही है. इसी के तहत ईरान की राजधानी तेहरान और उसके आसपास की कोर्ट ने हाल के हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के लिए 400 लोगों को 10 साल जेल की सजा सुनाई है. गार्जियन की खबर के मुताबिक, तेहरान प्रांत के न्यायायिक प्रमुख अली अलघासी मेहर ने कहा कि जजों ने “दंगाइयों” के लिए सही फैसला सुनाया है.

14,000 से भी ज्यादा लोगो को किया गया गिरफ्तार

अलघासी-मेहर ने आगे कहा, “160 लोगों को पांच से 10 साल के बीच, 80 लोगों को दो से पांच साल और 160 लोगों को 2 साल तक की सजा सुनाई गई है.” संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के जानकारों ने एक अनुमान लगाया है कि ईरान में 15 सितंबर के से 14,000 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

महसा अमिनी की मौत के बाद से प्रदर्शन

22 साल की युवती महसा अमिनी की मौत के बाद से पूरे ईरान में विरोध शुरू हो गए थे. महसा अमिनी को ठीक से हिजाब नहीं पहनने के लिए पुलिस ने कथित तौर पर पीटा था. मगर, महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन आग की तरह फैल गया और यह देश के सबसे बड़े नागरिक विद्रोह में बदल गया.

संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के कार्यालय के मुताबिक, ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में अबतक 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें कम से कम 40 बच्चे शामिल हैं. ईरान की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और प्रदर्शन को रोकने के लिए बल, गोली तक का प्रयोग किया है. वहीं, हिजाब प्रदर्शन ज्यादा ना फैलने, इसके लिए ईरान ने इंटरनेट को बैन कर दिया गया है ईरान में हिजाब को लेकर बीते कई महीनों से विवाद लगातार चल रहा है. इसी विवाद में शामिल होने को लेकर ईरान की सरकार ने एक और प्रदर्शनकारी को फांसी दे दी है. 23 साल के माजिद रेजा रेनवार्ड को गिरफ्तारी के महज 23 दिनों बाद ही फांसी दे दी गई.