शादी में गाना बजाना बारातियों को पड़ा भारी, मौत के घाट उतरे 13 लोग

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 31, 2021

अफगानिस्तान (Afganistan) में तालिबान के कब्जे के बाद से हर दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाली खबर सामने आती रहती है. तालिबान (Taliban) के राज में कई मासूम और बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है. इसी बीच अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान पर बड़ा आरोप लगाया है. अमरुल्लाह के अनुसार, अफगानिस्तान में एक शादी के दौरन गाना बजाने को लेकर तालिबान ने 13 लोगों को मार दिया है.

सालेह ने ट्वीट कर लिखा है कि “Nangarhar में तालिबान के लड़ाकों ने 13 लोगों को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि शादी में गाने बजाए जा रहे थे. अब हम सिर्फ गुस्सा जाहिर कर शांत नहीं हो सकते हैं. पिछले 25 सालों में पाकिस्तान ने ही इन आतंकियों को ट्रेन किया है, इनके जरिए अफगानिस्तान की संस्कृति को तबाह किया गया है.”