अमेरिका: अब बाइडेन राज में मिलेगी 5 लाख भारतीयों को नागरिकता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 8, 2020

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को मात देकर राष्ट्रपति बनने वाले जो बाइडेन ने कहा कि एक करोड़ से ज्यादा अप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता देने वाले हैं। जिन 1.1 करोड़ अप्रवासी लोगों को नागरिकता देने की बात जो बाइडेन कर रहे है उनमें करीब पांच लाख भारतीय शामिल हैं। इस प्लान के मुताबिक हर साल 95,000 लोगों को अमेरिकी नागरिकता प्रदान की जाएगी।

बाइडेन ने अपने चुनाव प्रचार में जारी किये दस्तावेज के अनुसार वो राष्ट्रपति बनते ही तुरंत अपने सिस्टम को आधुनिक बनाने वाले विधायी आव्रजन सुधार को पारित करने के लिए काम करेंगे और इस में कांग्रेस उनके साथ होगी। वो इस योजना के अंतर्गत 1.1 करोड़ अनिर्दिष्ट अप्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता देंगे जिस में भारतीयपांच लाख अप्रवासियों को इसके लाभ मिलेगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार डेमोक्रेट्स पार्टी ने अपने चुनावी प्रचार में कहा था कि ‘बाइडेन प्रशासन परिवार-आधारित आप्रवासन का समर्थन करेगा और अमेरिका के आव्रजन प्रणाली के मूल सिद्धांत के रूप में परिवार के एकीकरण को संरक्षित करेगा, जिसमें परिवार वीजा बैकलॉग को कम करना शामिल है। ‘