कोरोना की चपेट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वाइफ मेलानिया

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 2, 2020
Donald Trump

कोरोना का कहर पूरे देशभर में फेला हुआ है। ऐसे में अभी हाल ही में अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में आ गए है। इस बात कि जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने बताया है कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन दोनों को क्वारनटीन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, व्हाइट हाउस में होप हिक्स जो डोनाल्ड ट्रम्प की निजी सलाहकार है वह भी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि होप हिक्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब मैंने और मेलानिया ने भी टेस्ट करवाया है। अब वह दोनों 14 दिनों तक क्वारनटीन ही रहेंगे। उसके बाद एक बार फिर उनका कोरोना टेस्ट होगा।