ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, हमेशा के लिए सस्पेंड किया डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 9, 2021

अमेरिका में जब से चुनाव हुए है, तब से वहां का माहौल अनुचित बन गया है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अब हार स्वीकारने को तैयार नहीं है। जिसको देखते हुए अब ट्विटर ने भी उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। साथ ही पहले तो ट्विटर द्वारा ट्रंप का अकाउंट सिर्फ 12 घंटों के लिए ससपेंड किया गया था लेकिन अब ट्विटर ने नए एक्शन के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पर्सनल अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

इसको लेकर ट्विटर द्वारा कहा गया है कि उन्हें इस बात की आशंका है कि ट्रंप हिंसा को और भड़का सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को 12 घंटे के लिए बंद किया गया था। उस दौरान ट्रंप को ये चेतावनी दी गई थी कि उनके ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।

इसके अलावा ट्विटर ने बड़ा एक्शन लेते हुए अकाउंट तो ब्लॉक कर दिया साथ ही एक वीडियो समेत उनके तीन ट्वीट हटा दिए। बता दे, इसके बाद उनकी टीम ट्रंप के ट्विटर हैंडल से इस कदम की आलोचना की गई और कहा गया कि हमें चुप नहीं करा सकते। दरअसल, ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आजादी नहीं। इसके बाद ट्विटर ने उसका अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया।