एक बार फिर भूकंप से दहला तुर्की, इंडियन आर्मी के अस्पताल में भी आई दरारें

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 13, 2023

तुर्की एक बार फिर तेज भूकंप के झटके से देहल गया। यह भूकंप के झटके इतने तेज रहे कि इंडियन आर्मी के अस्पताल में भी दरारें पड़ गई हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य जगहों से भी भूकंप की खबरें आ रही। वहीं भारतीय सेना के जवान भी सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए बिल्डिंग की जगह टेंट में रह रहे हैं। साथ ही लोगों से भी यहीं अपील की जा रही है कि वह घरों से बाहर आकर रहे।

आपको बता दें तुर्की, सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,000 हो गई है। जबकि तुर्की में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,605 हो गई। 80,000 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं हालाँकि आने वाले समय में ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Also Read : MP में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध, कहा- जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना

तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है जिसमें भारत बड़ी भूमिका निभा रहा है। भारत तुर्की को ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत मदद पहुंचा रहा। है। तुर्की ने भारत की तरफ से दी जा रही मदद के लिए उसका आभार जताते हुए उसे अपना सच्चा दोस्त कहा है।