सोशल मीडिया से परेशान हुए ट्रंप? फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर दर्ज किया केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 8, 2021
donald trump

बुधवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, ट्विटर और गूगल के खिलाफ केस दर्ज किया है. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर गलत तरीके से सेंसर किया जा रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ये केस मियामी के जिला अदालत में दायर किए गए हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि इन कंपनियों ने उनके अधिकार का हनन किया है. संविधान ने उन्हें फ्रीडम ऑफ स्पीच का अधिकार दिया है, लेकिन इन कंपनियों ने उन्हें सेंसर किया है.

सिर्फ गूगल, फेसबुक और ट्विटर पर बतौर कंपनी ही नहीं बल्कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इनके प्रमुखों पर भी केस दर्ज किया गया है. जिनमें फेसबुक के मार्क ज़करबर्ग, ट्विटर के जैक डोर्सी और गूगल के सुंदर पिचई शामिल हैं.