कैपिटल हिंसा मामले में ट्रम्प ने खुद को बताया निर्दोष, 28 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 4, 2023

अमेरिका। चुनाव पलटने की कोशिश के आरोप में डोनाल्ड ट्रम्प घिरते हुए नजर आ रहे है। हालाँकि ट्रम्प की तरफ से कोर्ट में खुद को निर्दोष साबित करने की हर संभव कोशिश जारी है इसको लेकर डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। मामले में तकरीबन वॉशिंगटन के कोर्ट हाउस में आधा घंटा सुनवाई चली।

एक बार फिर डोनाल्ड ट्रम्प के सपोर्ट में व् उनके खिलाफ इस दौरान कोर्ट के बाहर प्रदर्शन होते रहे। लेकिन सुनवाई पूरी नहीं हो सकी जिसके चलते कोर्ट ने केस में अगली सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है। आपको बता दें की ट्रम्प के इस मामले पर सुनवाई भारतीय मूल के जस्टिस उपाध्याय कर रहे है।

कैपिटल हिंसा मामले में ट्रम्प ने खुद को बताया निर्दोष, 28 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

इस मामले पर जस्टिस उपाध्याय का कहना है कि ट्रंप को अगली सुनवाई के वक्त कोर्ट में हाजिर होने की जरूरत नहीं होगी। इस मामले में उन्हें बिना यात्रा प्रतिबंध के कोर्ट से रिहा कर दिया गया है। हालाँकि कोर्ट ने उनकी रिहाई की कुछ शर्त भी रखी है जिसमे जब तक उनके वकील उनके साथ न हों तब तक ट्रम्प द्वारा किसी भी गवाह के साथ मामले पर चर्चा नहीं करने की शर्त रखी गयी है।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा की ये अमेरिका के लिए बेहद दुख का दिन है। मुझे राजनीतिक प्रतिद्वंदी होने की सजा मिल रही है। वॉशिंगटन की बिल्डिंग और दीवारों पर लोगों ने पेंटिंग बना रखी हैं, जिसे देखकर मुझे दुख हो रहा है।