ट्रंप ने छोड़ा व्हाइट हाउस, बाइडेन के शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल

Shivani Rathore
Published:

वॉशिंगटन : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज व्हाइट हाउस से आखिरी विदाई हो गई। बताया जा रहा है नजदीकी मिलेट्री एयरबेस से उड़ान भरने के बाद ट्रंप फ्लोरिडा जाएंगे। इस बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि इस परंपरा को तोड़ते हुए ट्रंप अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने के दौरान कहा कि बीते चार साल काफी अच्छे रहे। उन्होंने कहा, ‘हमने एक साथ मिलकर काफी कुछ हासिल किया है। मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने स्टाफ का शुक्रिया अदा करता हूं।’‘मैं हमेशा आपके लिए लड़ूंगा. मैं सुनता और देखता रहूंगा. मैं नए प्रशासन को बधाई देता हूं। उनके लिए आगे कुछ बेहतर करने के लिए नींव तैयार है।’

‘हम दुनिया में सबसे महान देश और अर्थव्यवस्था हैं। महामारी ने हमें काफी नुकसान पहुंचाया।’ उन्होंने कहा कि हमने 9 महीने के भीतर ही वैक्सीन तैयार कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक अब ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच तट के पास स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट को व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद अपना स्थायी आवास बनाएंगे।