MP

इजरायल में बढ़ा कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का खतरा, सरकार ने वापस लिया ये आदेश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 25, 2021
corona in delhi

दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण अब भी लगातार जारी है. कई देशों में फ़िलहाल स्थिति सुधर गई है. लेकिन कोरोना के खतरे के बीच डेल्टा प्लस वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में इजरायल ने मास्क से छूट देने वाला पहला देश होने का दावा किया था. हालांकि, पिछले 10 दिनों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े. इसके बाद इजराइल की बैनेट सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को फिर से लागू कर दिया है.

इस मामले पर इजराइल का कहना है भारत में सबसे पहले मिला कोरोना का डेल्टा वेरिएंट इजराइल में फैल रहा है. इसी की वजह से देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होना शुरू हो गया है. कोरोना का डेल्टा वेरिएंट वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है. इजरायल में अब तक 8 लाख 40 हजार 225 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 6,428 लोगों की वायरस से जान जा चुकी है.

इजरायल में बढ़ा कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का खतरा, सरकार ने वापस लिया ये आदेश