Social Media Viral: कैटरीना के काला चश्मा गाने पर जापानी लड़कियों का डांस वीडियो जमकर हो रहा वायरल, गाने पर दिखाए शानदार स्टेप्स

सोशल मीडिया पर इन दिनों जापानी लड़कियों का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अभिनेत्री कैटरिना कैफ के काला चश्मा गाने को जापान में भी लोगो खूब पसंद कर रहे है. दरअसल, जब से टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस गाने पर जीत का जश्न बनाया है तब से यह गाना एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गया। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पब्लिक ने इस पर गाने पर डांस कर इसे एक ट्रेंड बना दिया।

वीडियो को क्विक स्टाइल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शॉर्ट क्लिप में स्कूल ड्रेस में जापानी लड़कियों ने गरदा डांस किया है। शानदार डांस देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। इनके स्टेप्स इतने खूबसूरत है कि देखने के बाद हर कोई वाह वाह कर रहा है।

 

View this post on Instagram
Social Media Viral: कैटरीना के काला चश्मा गाने पर जापानी लड़कियों का डांस वीडियो जमकर हो रहा वायरल, गाने पर दिखाए शानदार स्टेप्स

 

A post shared by Quick Style (@thequickstyle)

बता दें लड़कियों का एक बड़ा ग्रुप है। सभी स्कूल गर्ल्स यूनिफॉर्म पहनकर इस हिट ट्रैक पर शानदार डांस कर रही हैं। ये डांस देखने के बाद बॉलीवुड फिल्म ‘बार बार देखो’ फिर से जेहन में आ जाता है। जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब यह गाना काफी धूम मचाया था। आज भी जबरदस्त ट्रेंड में है।

इस वीडियो पर अब तक 2 लाख 79 हजार से अधिक लाइक्स और 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिसे शेयर करते हुए लिखा गया- Ohayoooo Japan… यह ट्रेंड दुनियाभर में खत्म नहीं होने वाला! इन लड़कियों का डांस देख यूजर्स अपने दिल की बात लिख रहे हैं। एक यूजर ने कैप्शन में लिखा- लड़के हैं या लड़कियां। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जिसने इंटरनेशनल लेवल पर लोगों का दिल जीता हो। इससे पहले ‘पुष्पा’ और तमाम बॉलीवुड फिल्मों के गीतों पर विदेशी नाचते नजर आएं हैं।