हमास के रुख से राष्ट्रपति ट्रंप नाराज, इस्राइल को दी खुली कार्रवाई की मंजूरी, बोले ‘जो करना है करो’

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: February 15, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमास के खिलाफ सख्त कदम उठाने के मूड में हैं। दरअसल, उन्होंने हमास को सभी बंधकों की रिहाई के लिए जो अल्टीमेटम दिया था, वह आज (अमेरिकी समयानुसार) समाप्त हो गया है। लेकिन हमास ने सिर्फ तीन बंधकों को रिहा किया है, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। इस पर नाराज ट्रंप ने इस्राइल को कठोर निर्णय लेने की खुली छूट दे दी है।

इस्राइल को खुली छूट, अमेरिका का पूरा समर्थन

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, “हमास ने गाजा से तीन बंधकों को रिहा किया है, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। उनकी स्थिति ठीक लग रही है! यह हमास के पिछले हफ्ते के दावे के विपरीत है, जब उन्होंने किसी भी बंधक को रिहा करने से इनकार किया था। अब इस्राइल को यह निर्णय लेना होगा कि वह आज दोपहर 12:00 बजे की समय-सीमा को लेकर क्या कदम उठाएगा, जो सभी बंधकों की रिहाई के लिए निर्धारित की गई थी। अमेरिका इस्राइल के फैसले का पूरी तरह समर्थन करेगा!”