ट्रैन ड्राइवर की बच्चों जैसी ज़िद, अब हाथ धो बैठा नौकरी से, video देखकर हंसी नहीं रुकेगी आप की

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 9, 2021

आये दिन पाकिस्तान के लोग कुछ न कुछ ऐसी हरकत कर ही देते हैं कि उसे देखने या सुनने के बाद मूड कितना ही खराब हो, एकदम फ्रेश हो जाता हैं। यूँ तो पकिस्तान अभी कर्जा मांग मांग कर अपने लोगों का पेट भर रहा हैं। लेकिन वहीँ एक ऐसा शख्स भी उसी पकिस्तान में रहता हैं जिसे अपना शोक पूरा करने के चलते पूरी ट्रैन को बिना किसी स्टॉप के रोक देने में कोई हर्ज नहीं हुआ।

 

ट्रैन ड्राइवर की बच्चों जैसी ज़िद, अब हाथ धो बैठा नौकरी से, video देखकर हंसी नहीं रुकेगी आप की

दरअसल, मामला एक पाकिस्तानी ट्रैन ड्राइवर का हैं। जिसे ट्रैन चलाते हुए दहीं खाने का मन हुआ। फिर क्या था उसने आव देखा न ताव, सामने डेयरी की दूकान दिखते ही ट्रैन को वहीँ का वहीँ रोक दिया। ट्रैन में बैठे हुए लोगो को लगा कि कोई स्टॉप आ गया होगा तभी ड्राइवर ने ट्रैन को रोका हैं। लेकिन जब ट्रैन बहुत देर तक नहीं चली तो लोग बाहर आकर इस माजरे को समझने का प्रयास करने लगें। और जब लोगों को ट्रैन ड्राइवर की इस बेवकूफी भरी हरकत का पता चला तो वे भी अपनी हँसी नहीं रोक सके जैसे आप नहीं रोक पा रहें हैं।

must read:हेलीकॉप्टर में बारात ले जाने वाला दूल्हा, अब काट रहा, हवालात में रातें, यहां पढ़े पूरी खबर

जानकारी मिली है कि, पाकिस्तान के शहर लाहौर में चलने वाली इंटर सिटी ट्रेन के ड्राइवर ने इस घटना को अंजाम दिया हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मिडीया पर खूब वायरल हो रहा हैं। ड्राइवर ने अचानक ही ट्रेन को एक डेयरी की दुकान के सामने रोक दिया। उसके बाद ड्राइवर का सहायक नीचे उतरा और दही का डिब्बा पैक करा कर वापस ट्रेन में आ गया। उसके बाद ड्राइवर साहब ने दही की खुराक ली, तभी ट्रेन को स्टार्ट किया। इस घटना को पढ़ सुनकर हर कोई हैरान हैं।

सभी को हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम देने के बाद, हैरान होने की बारी उस ट्रैन ड्राइवर की भी आई। जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ,और पाकिस्तान के रेलमंत्री को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने खबर मिलते ही तुरंत ट्रेन के ड्राइवर को निलंबित कर दिया है। रेलमंत्री की तरफ से कहा गया कि पब्लिक ट्रंसपोर्ट जनता की सुविधा के लिए है, अपने पर्सनल शोक पुरे करने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि भविष्य में कभी इस तरह की घटना दोहराई ना जा सके इसके लिए ड्राइवर को सजा देना बहुत जरुरी है और हमने ड्राइवर को निलंबित भी कर दिया हैं।