पकिस्तान चुनाव में मतदान के बाद काउंटिंग जारी, नवाज शरीफ लाहौर से जीते, कई जगह पर मोबाइल और इंटरनेट सर्विस बंद

Meghraj Chouhan
Published:
पकिस्तान चुनाव में मतदान के बाद काउंटिंग जारी, नवाज शरीफ लाहौर से जीते, कई जगह पर मोबाइल और इंटरनेट सर्विस बंद

आज का दिन पाकिस्तान का भविष्य तय करेगा। मगर माना जा रहा है यह चुनाव पहले से फिक्स है। चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है, क्योंकि इसे सेना का समर्थन प्राप्त है। इसी बीच चुनाव को लेकर देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। आज पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के हुए वोटिंग की काउंटिंग जारी है।

बीतें कल यानी गुरुवार को मतदान सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चला था। इसी बीच आज वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग जारी है। आज पाकिस्तान चुनाव के वोटिंग की गिनती के बीच कुछ सीटों पर रुझान भी आने लगे हैं। मगर अभी कुछ कह नहीं सकते है। पकिस्तान में किसकी सरकार बनेगी यह शाम तक ही तय हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक शुरुआती रुझानों में इमरान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार आगे नज़र आ रही है। माना जा हरहा है कि चुनाव आयोग ने नतीजे जारी करने में देरी की।

अभी सिर्फ रुझान आ रहें हैं। मगर, चुनाव के आधिकारिक नतीजे आज यानी 9 फरवरी शाम तक आ जाएंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। मगर इन 336 सीटें में से मात्र 265 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। बाकी सीटें अभी रिजर्व हैं। पकिस्तान में यह चुनाव तीन पार्टियों के बीच है। इनमें मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं।