आम चुनाव से पहले भीषण धमाकों से दहला पाकिस्तान, 25 लोगों की मौत ,42 घायल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 7, 2024

पाकिस्तान में चुनाव के 2 दिन पहले भीषण हमला हुआ है । जानकारी के मुताबिक बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए इस भीषण बम धमाकों में लगभग 25 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए.बता दें एक धमाका निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान के आम सभा में हुआ तो वहीं दूसरा जमीयत उलेमा इस्लाम (जेयूआई) के चुनाव कार्यालय के बाहर एक और बम विस्फोट हुआ.

इससे पहले भी मंगलवार को प्रांत के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा चौकियों, चुनाव प्रचार कार्यालयों और रैलियों पर 10 ग्रेनेड हमले किए गए थे. रविवार के बाद से इस प्रांत में लगभग 50 ऐसे हमले हुए हैं और सिबी शहर में एक घटना में हमलावरों ने नेशनल असेंबली के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार की एक चुनावी रैली को निशाना बनाया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और छह अन्य घायल हो गए.

आम चुनाव से पहले भीषण धमाकों से दहला पाकिस्तान, 25 लोगों की मौत ,42 घायल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किला अब्दुल्ला क्षेत्र में जेयूआई उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय में विस्फोट होने से भारी क्षति हुई. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने दो विस्फोटों की पुष्टि की और कहा कि गुरुवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रांत में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. ईसीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, इन आतंकी हमलों के अपराधियों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आंतकी घटनाए आए दिन होती रहती है। वहीं इस घटना के बाद बलूचिस्तान के गृह मंत्री जान अचकजई ने हमलों की निंदा की और कहा कि चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार होंगेण् कार्यवाहक गृह मंत्री गौहर इजाज ने पिशिन में निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की है