MP

पाकिस्तान: मंदिर में तोड़फोड़ करने के मामले पर सरकार का एक्शन, 150 लोगों पर केस दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 6, 2021

पाकिस्तान के पंजाब में रहीमयारखान इलाके में सिद्धिविनायक मंदिर में तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले में हाल ही में कई लोगों पर बड़ा एक्शन लिया गया है. भोंग शरीफ पुलिस की ओर से 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग 6 धाराओं में FIR दर्ज कर लिया गया है. वहीं पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. आज इस मामले की सुनवाई होगी.

जानकारी के अनुसार, मामले की जांच अब्दुल हमीद नाम के एक ASI को दी गई है. इस बीच पाक में हिंदू परिषद के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली के सदस्य डॉक्टर रमेश कुमार वंकवानी ने ट्वीट कर बताया कि “गणेश मंदिर पर हमले के बाद सही करने का काम भी शुरू कर दिया गया है.”

पाकिस्तान: मंदिर में तोड़फोड़ करने के मामले पर सरकार का एक्शन, 150 लोगों पर केस दर्ज

सिद्धिविनायक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद FIR दर्ज की गई है. सभी FIR अज्ञात लोगों के खिलाफ की गई है. इसमें किसी भी नामजद के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है. जबकि वायरल वीडियो में तोड़-फोड़ करने वालों के चेहरे साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं.