अब अंतरिक्ष की सैर करने की कल्पना हुई सच, Space X ने रॉकेट से भेजे 4 आम लोग

Mohit
Published:

वॉशिंगटन: एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेस एक्‍स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पहली बार स्‍पेस टूरिज्‍म के तौर पर आम लोगों को स्पेस एक्स द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया है. अभी तक अंतरिक्ष में शोध के लिए वैज्ञानिकों या शोधकर्ताओं को भेजा जाता था. लेकिन अब स्पेस एक्स के तहत आम लोगों को घूमने के लिए यह पहली बार किया गया है.

अब अंतरिक्ष की सैर करने की कल्पना हुई सच, Space X ने रॉकेट से भेजे 4 आम लोग

इससे यह पता लगता है कि अब अंतरिक्ष की सैर करने की कल्पना सच होती दिखाई दे रही है. जानकारी के अनुसार, स्पेस एक्‍स ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के केनेडी स्‍पेस सेंटर से चार आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा है. उन्‍हें इंस्‍पिरेशन 4 रॉकेट के जरिये स्‍पेस की सैर पर भेजा गया है. ये सभी लोग अगले 3 दिन अंतरिक्ष की सैर करेंगे और उसके बाद पृथ्‍वी पर लौटेंगे. अपनी तरह के इस पहले अभियान के जरिये अब स्‍पेस टूरिज्‍म की राह भी आसान होती दिख रही है.