अब जानवरों पर हुआ कोरोना अटैक, यहां मिला पहला संक्रमित

कोरोना वायरस अब इंसानों को छोड़कर जानवरों में जा रहा है. वो भी ऐसे जीव जिन्हें देखने के लिए लोग एक्वेरियम तक जाते हैं. बता दें कि भारत में भी ये जीव बहुतायत में पाए जाते हैं. इन जीवों का नाम ऊदबिलाव है. यह नेवले की ही एक प्रजाति होती है. यह जमीन और पानी दोनों में रह सकते हैं. अमेरिका के अटलांटा शहर में स्थित जॉर्जिया एक्वेरियम में कुछ ऊदबिलावों को कोरोना संक्रमित पाया गया है.

जॉर्जिया एक्वेरियम ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि “उनके यहां कुछ ऊदबिलाव कोरोना संक्रमित है. उनकी नाक बह रही है. वो छींक रहे हैं. थोड़े थके हुए दिख रहे हैं और थोड़ी खांसी भी आ रही है. लेकिन यह सभी लक्षण हल्के हैं. जिन ऊदबिलावों को कोरोना संक्रमण हुआ है वो एशियन स्मॉल क्लॉड ऑटर्स यानी छोटे पंजों वाले एशियाई ऊदबिलाव हैं.

जॉर्जिया एक्वेरियम में एनिमल और एवायरमेंटल हेल्थ की वाइस प्रेसीडेंट डॉ. टोन्या क्लॉस ने कहा कि “एक्वेरियम के जंतु विशेषज्ञ इन ऊदबिलावों का अलग से इलाज कर रहे हैं. उन्हें अलग बाड़े में रखा गया है. इसके अलावा एनिमल केयर टीम के जानवरों के डॉक्टर भी लगातार इन पर नजर रख रहे हैं.”

related News