चीन में बड़ा सड़क हादसा, 17 लोगों की मौत, 22 घायल

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: January 8, 2023

बीजिंग। चीन के जियांग्शी प्रांत में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमे बताया जा रहा है कि कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह दुर्घटना पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत (Jiangxi Province) के नानचांग काउंटी कि बताई जा रही है।

Also Read – पीढ़ीदर चली आ रही रूढ़ीवादी मन्यताओं में धीरे धीरे दरार आने लगती है

नानचांग काउंटी (Nanchang County) में स्थानीय समयानुसार रात 1 बजे से ठीक पहले यह ‘सड़क यातायात दुर्घटना’ हुई। स्थानीय अधिकारियों (local authorities) के मुताबिक फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने ड्राइवरों से अलर्ट रहने औऱ गाड़ियां धीरे चलाने के लिए कहें, क्योंकि इस इलाके में घना कोहरा है।