जन्माष्टमी पर पाकिस्तान में कृष्ण मंदिरों में तोड़फोड़, श्रद्धालुओं की बुरी तरह हुई पिटाई

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 31, 2021

सिंध: पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां उपद्रवियों ने जन्माष्टमी पर कृष्ण मंदिर में तोड़फोड़ की. सोमवार को उपद्रवियों ने कृष्ण की मूर्ति को तोड़ दिया. यह घटना मंदिर में एक धार्मिक समारोह के दौरान हुई, जो जन्माष्टमी के त्योहार को मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा था. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इलाके में पुलिसकर्मी तैनात हैं. अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

इस बात की जानकारी पाकिस्तानी एक्टिविस्ट वकील राहत ऑस्टिन ने दी है. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक कृष्ण मंदिर में तोड़फोड़ की गयी है. वहीं उन्होंने बताया कि यह हमला तब किया गया जब मंदिर में श्रद्धालु कृष्णाष्टमी की पूजा कर रहे थे.