काबुल: मिलिट्री अस्पताल में हुआ आत्मघाती विस्फोट, गोलीबारी से गूंजा शहर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 2, 2021

काबुल: अफगानिस्तान (Afganistan) के काबुल (Kabul) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी मंगलवार को एक बेहद घातक धमाका हुआ है. खबरों के अनुसार, काबुल के नजदीन एक मिलिट्री हॉस्पिटल में यह धमाका हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाजे काफी देर तक सुनाई दी है.

हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि इस धमाके की वजह से कोई घायल हुआ है या नहीं। वहीं, विस्फोट की वजह भी अब तक सामने नहीं आ पाई है. दूसरी ओर इस धमाके को लेकर तालिबान की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आ पाया है. लेकिन तालिबान ने कहा है कि “वह इस्लामिक स्टेट पर जल्द काबू पा लेगा और देश में शांति स्थापित करेगा. युद्धग्रस्त मुल्क के उत्तरी हिस्से में इस्लामिक स्टेट मजबूत हुआ है. अभी तक अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में इस आतंकी संगठन ने धमाकों को अंजाम दिया है.”