इजराइल-हमास युद्ध: हमास के 5 सीनियर कमांडरों की मौत, युद्ध में अब तक 8,500 लोगों ने गवाई जान

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 27, 2023

गाजा, 21 वां दिन: इजराइल और हमास के बीच चल रहे जंग के 21 वें दिन में बड़े हलचल के साथ खबरें आ रही हैं। इजराइली सेना ने बयान जारी किया कि उन्होंने हमास के 5 सीनियर कमांडरों की मौत के घाट उतार दिया है। इनमें हमास इंटेलिजेंस के डिप्टी हेड, शादी बारूद भी शामिल हैं। उन्होंने इजराइल पर हमले करने वाले मुख्य कमांडर याहया सिनवार के साथ मिलकर काम किया था।

इजराइल-हमास युद्ध: हमास के 5 सीनियर कमांडरों की मौत, युद्ध में अब तक 8,500 लोगों ने गवाई जान इजराइल-हमास युद्ध: हमास के 5 सीनियर कमांडरों की मौत, युद्ध में अब तक 8,500 लोगों ने गवाई जान इजराइल-हमास युद्ध: हमास के 5 सीनियर कमांडरों की मौत, युद्ध में अब तक 8,500 लोगों ने गवाई जान

इजराइल-हमास युद्ध: हमास के 5 सीनियर कमांडरों की मौत, युद्ध में अब तक 8,500 लोगों ने गवाई जान

हमास का दावा: 50 बंधकों की मौत

हमास ने दावा किया है कि इजराइली हमले में 50 बंधकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पहले 20 इजराइली बंधक का मारे जाने का दावा हमास ने किया था। दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास ने 200 से 250 इजराइली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाया था और हमास के लड़ाके बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। इनमें से अब तक 4 बंधकों को रिहा हमास द्वारा किया गया है।

इजराइल-हमास युद्ध: हमास के 5 सीनियर कमांडरों की मौत, युद्ध में अब तक 8,500 लोगों ने गवाई जान इजराइल-हमास युद्ध: हमास के 5 सीनियर कमांडरों की मौत, युद्ध में अब तक 8,500 लोगों ने गवाई जान इजराइल-हमास युद्ध: हमास के 5 सीनियर कमांडरों की मौत, युद्ध में अब तक 8,500 लोगों ने गवाई जान

मिस्र में मिसाइल गिरी, 6 घायल

मिस्र के तबा शहर में एक मिसाइल के गिरने की खबर भी है। इसमें जानलेवा चोटे भारी नुकसान की आशंका है। इस मिसाइल गिरने के संबंध में अब तक स्पष्टता नहीं है कि यह जंग से संबंधित थी या फिर किसी अनदेखी घटना की वजह से हुई।

अमेरिका का ईरान पर एयरस्ट्राइक

गुरुवार को अमेरिका ने सीरिया में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के ठिकानों पर बड़ा एयरस्ट्राइक किया। जानकारी के अनुसार अमेरिका ने इसे इराक और सीरिया में अपनी सेना पर हुए हमलों का बदला बताया है। वही इस हमले का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दिया था, इस हमले के बाद अमेरिका ने बता दिया की अमेरिका अपनी सेना पर हमले को स्वीकार नहीं करेगा।