इजराइल-हमास संघर्ष: हमास ने 2 इजराइली महिलाओं को किया रिहा, इजराइल पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों

RishabhNamdev
Published:

24 अक्टूबर 2023: इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के 18वें दिन पर, मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इजराइल पहुंचे हैं, जहां उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान, वे फिलिस्तीनी देश के निर्माण और वेस्ट बैंक में इजराइली कब्जे को हटाने की मांग करने के लिए आग्रह करेंगे।

इजराइल-हमास संघर्ष: हमास ने 2 इजराइली महिलाओं को किया रिहा, इजराइल पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों

मैक्रों की फिलिस्तीनी देश की मांग:
मैक्रों ने इजराइली कब्जे को वेस्ट बैंक से हटाने की मांग की है और इसके साथ ही फिलिस्तीनी देश के निर्माण की मांग भी उठाई है। सोमवार रात, वही दूसरी तरफ हमास ने 2 इजराइली महिला बंधकों को रिहा किया, जिनमें 79 साल की नूरित कूपर और 85 साल की योचेवेड लिफशिट्ज शामिल थीं। जानकारी के अनुसार हमास ने इस फैसले के पीछे मानवीय और स्वास्थ्य से जुड़ी वजहों को जोर दिया है।

इजराइल-हमास संघर्ष: हमास ने 2 इजराइली महिलाओं को किया रिहा, इजराइल पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों इजराइल-हमास संघर्ष: हमास ने 2 इजराइली महिलाओं को किया रिहा, इजराइल पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने फैसले का किया स्वागत:
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि हमास पहले सभी बंधकों को रिहा करें फिर ही सीजफायर पर विचार किया जाएगा। उन्होंने गाजा में मानवीय मदद पहुंचते रहने की बात भी इस दौरान की।

इजराइल-लेबनान में हमले:
वही दूसरी और इजराइल और लेबनान के बीच भी हमले तेज हो रहे हैं, और दुनिया में इसकी भी प्रतिक्रिया में तेजी है। UN के मुताबिक, लेबनान की दक्षिणी सीमा पर बसे लोग दूसरे इलाकों में शिफ्ट हो रहे हैं।