MP

अफगानिस्तान में तालिबानियों का बढ़ा ख़तरा, पूरी तरह बंद किया काबुल एयरपोर्ट!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 2, 2021

अमेरिका समेत अन्य देशों के सैनिकों की वापसी के बाद काबुल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. हवाई मार्ग से देश से बाहर निकलने की उम्मीद खत्म होने और तालिबान आतंकियों की क्रूरता के डर से अफगान नागरिक बड़ी संख्या में तुर्की, ईरान और पाकिस्तानी सीमाओं का रुख कर रहे हैं ताकि किसी तरह से दूसरे देश में जाकर जिंदगी बचाई जा सके.

काबुल एयरपोर्ट के बंद होने के चलते तालिबान के प्रतिशोध से डरे अफगान नागरिक निजी तौर पर ईरान, पाकिस्तान, तुर्की और मध्य एशियाई देशों के साथ लगती सीमाओं की ओर रुख कर रहे हैं. इन लोगों को इन सीमाओं के जरिये सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान के खैबर पास से लगते इलाके तोरखाम में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं. ये लोग पाकिस्तान की तरफ के गेट के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

अफगानिस्तान में तालिबानियों का बढ़ा ख़तरा, पूरी तरह बंद किया काबुल एयरपोर्ट!

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ईरान से लगती सीमा पर इस्लाम कला पोस्ट के पास हजारों लोग देश छोड़ने के लिए इंतजार में खड़े हैं. ईरान में प्रवेश करने में सफल रहे एक अफगान ने कहा कि ईरानी सुरक्षा बलों के बीच होना पहले से अधिक राहत भरा है.