पाकिस्तान में फिर से इमरान सरकार? नवाज का गठबंधन मारेगा बाजी! काउटिंग जारी, जानिए क्या है बहुमत का अंकगणित

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 10, 2024

पाकिस्तान में संसदीय चुनाव संपन्न हो चुकें है.चुनाव के नतीजे भी लगभग सभी सीटों के आ गए है. चुनाव में इस बार भी इमरान खान की पार्टी का असर देखने को मिला है. चुनावी नतीजे में इमरान खान की पीटीई सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है . तो वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. माना जा रहा गठबंधन कर सरकार बनाने के लिहाज से नवाज शरीफ ही आगे चल रहे हैं.

नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टों ने बात शुरू
आपको बता दें पाकिस्तान के आम चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला लेकिन इमरान समर्थित निर्दलीयों ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं हैं. कुछ सीटों के नतीजे आने बाकी है लेकिन सबसे ज्यादा 100 सीटें निर्दलीयों ने जीती जिन्हें इमरान समर्थित माना जा रहा है. नवाज शरीफ की पार्टी को 71 सीटें मिली है, जबकि सहयोगी पार्टी पीपीपी 53 सीटें जीती. इसी तरह एमक्यूएम चौथी सबसे बडी पार्टी बनी और उसको 17 सीटें मिली. 264 सीटों पर चुनाव हुआ था और बहुमत का आंकडा 134 है. अब सरकार बनाने के लिए नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टों ने बात शुरू कर दी है.

पाकिस्तान में फिर से इमरान सरकार? नवाज का गठबंधन मारेगा बाजी! काउटिंग जारी, जानिए क्या है बहुमत का अंकगणित

बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट
पाकिस्तान में नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी. एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. कुल मिलाकर. बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं.

इमरान खान की पार्टी  ने  कहा. हमारी पार्टी के उम्मीदवार 8 फरवरी की रात को जीत की ओर बढ़ रहे थे. लेकिनए सुबह होने पर हमारे कई उम्मीदवारों को हारा हुआ घोषित कर दिया गया. दर्जनों सीटों पर ऐसा हुआ.मतों की गिनती में बड़े पैमाने पर धांधली के बावजूद हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हमें 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. चुनाव में धांधली के सभी पैंतरे आजमाने के बाद भी हमें दबाया नहीं जा सका है.हम जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरेंगे और कोर्ट में लड़ेंगे.